January 23, 2025

वाहन चोरी मामले में दो को दबोचा

Faridabad/Alive News : वाहन चोरी करने और खरीदने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय उर्फ संजू उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले वृंदावन का रहने वाला है। आरोपी अरुण सिंह मूल रूप से राजस्थान के भरतपुर जिले का रहने वाला है। आरोपी वर्तमान में मथुरा जिले के वृंदावन में किराए पर रहता है। आरोपी पवन कुमार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव मैदम का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी अरुण को फरीदाबाद के सेक्टर 30 से, आरोपी पवन को आरोपी की कबाड़ी की दुकान मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय उर्फ संजू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजय उर्फ संजू पहले फरीदाबाद में कंपनी में काम करता था। आरोपी कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर वाहन चोरी कर उन्हें बेचने का काम शुरू कर दिया। आरोपी पवन की कबाड़ी की दुकान मथुरा में है। जिसने लालच में आकर चोरी की गाड़ी खरीदी थी। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।