January 23, 2025

चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों से 2 मोटरसाइकिल सहित नकदी की बरामद

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने चोरी के मामले में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अब्दुल उर्फ रमजानी तथा चांद मोहम्मद है जो फरीदाबाद की गड्ढा कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ चोरी की धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं जिसमें आरोपियों ने मोटरसाइकिल व स्टेबलाइजर चोरी की थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल एक स्टेबलाइजर तथा ₹1000 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की आपूर्ति के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पूछताछ पूरी होने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।