February 24, 2025

महिला पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में दो गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : घटना गांव खेड़ी कला की है जिसमें दो आरोपियों ने एक घर में घुसकर एक औरत पर फायर कर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

उपरोक्त वारदात को सुलझाते हुए थाना बीपीटीपी पुलिस ने आरोपी अंकित उर्फ राका और प्रवीण निवासी खेड़ी कला को गिरफ्तार किया है। 30 जुलाई 2021 को शिकायतकर्ता बबीता निवासी खेड़ी कला ने थाना बीपीटीपी पुलिस को बताया कि आरोपी प्रवीण और अंकित उनके घर पर आए और गाली गलौज करने लगे महिला के विरोध करने पर आरोपी प्रवीण और राका ने महिला के ऊपर जानलेवा हमला करने के प्रयास के तहत दो फायर कर महिला को जान से मारने की धमकी देकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

पुलिस टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से दोनों आरोपियों को 5 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय से आरोपियों को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस ने आरोपी प्रवीण से एक देसी कट्टा 315 बोर और दो खाली खोल एवं आरोपी अंकित से एक देसी पिस्तौल 32 बोर और एक खाली खोल बरामद कर आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।