January 23, 2025

हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने जुगल किशोर हत्या मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों अजय राठौर और पीटर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त मामले में पुलिस टीम ने दिनांक 7 जून 2021 को अपराधी अजय रौठोर और पीटर जोन नोर्मन फर्नांडीज को गिरफ्तार करके मृतक जुगल किशोर की लाश को बरामद कर लिया है।इसके अलावा पुलिस टीम ने मृतक की कार बरेजा जो कि आरोपियों ने दिल्ली में छिपाकर खड़ी कर रखी थी को बरामद किया है।

पुलिस टीम ने आरोपियो को अदालत में पेश करके 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान मृतक जुगल किशोर के गले की चैन व घडी बरामद की गई और आरोपी अजय राठौर की कार हौंडा सिटी जिसमे वारदात को अंजाम दिया गया था। उस कार को बहादराबाद उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया और कार में दोनों आरोपियों के वारदात में पहने हुए कपडे भी बरामद किये गये हैं। पुलिस टीम ने आरोपीयों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।