December 28, 2024

गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

New Delhi/Alive News : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार दोपहर को सुनवाई के दौरान हुई गोलीबारी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमंग और विनय के रूप में हुई है। 

यह दोनों उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हैदरपुर के निवासी हैं। स्पेशल सेल ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के गेट नंबर चार से जहां गोलीबारी हुई थी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है।

बता दें, कि रोहिणी कोर्ट रूम में जज के सामने शुक्रवार दोपहर को दो हमलावरों की पेशी के लिए आए गैंगस्टर जितेन्द्र उर्फ गोगी (30) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी। इससे कोर्ट में भगदड़ मच गई। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल के कमांडो ने दोनों हमलावरों को कोर्ट रूम के अंदर ही ढ़ेर कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार कि कोर्ट रूप में दोनों तरफ करीब 15 मिनट तक लगातार गोलियां चलती रही। दोनों हमलावर वकील की पोशाक में आए थे और सुबह ही कोर्ट रूम में जाकर बैठ गए थे। सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच थे। दिल्ली पुलिस ने जितेन्द्र गोगी पर चार व हरियाणा पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार जितेन्द्र मान गोगी को रोहिणी कोर्ट रूम में 207 हत्या के प्रयास के एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी कि वकील की पोशाक पहने दो हमलावरों ने गोगी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 

फायरिंग के दौरान गोगी को तीन से चार गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल के कमांडो ने दोनों हमलावरों पर गोली चला दी। दोनों की हमलावर मौके पर ढेर हो गए। कोर्ट रूम में करीब 15-20 मिटन तक गोलियां चलती रहीं। इसके बाद कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा गयी है।