January 23, 2025

सीवर की समस्या से परेशान नंगला एनक्लेव पार्ट 2 के लोगों ने गंदे पानी में बैठकर किया विरोध प्रदर्शन

Faridabad/Alive News : पिछले छह माह से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान नंगला एनक्लेव पार्ट 2 सुभाष चौक के लोगों ने सीवर के गंदे पानी में बैठकर निगम अधिकारियों और विधायक नीगज शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा लोगों ने अधिकारियों और विधायक को चेतावनी भी दी कि जब तक नंगला एनक्लेव पार्ट 2 के सीवर ओवरफ्लों की समस्या का स्थायी समाधान नही निकाला जाएगा, वह इसी तरह सावर के गंदे पानी में बैठकर अपना विरोध जारी रखेंगे।

दरअसल, इन दिनों शहर के ज्यादातर लोग सीवर ओवरफ्लों की समस्या से परेशान हैं। लोग आय दिन सीवर, पानी और बिजली की समस्या से परेशान होकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्नशन करते हुए नजर आते हैं। लोगों का आरोप है कि वह कई बार इसकी शिकायत निगम अधिकारियों और विधायक से कर चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही की जाती हैं। उधर, प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कार्यकारी अभियंता ने लोगों को समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। लेकिन गुस्साए लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।

क्या कहना है लोगों का
सीवर ओवरफ्लो की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, समस्या के समाधान के लिए आज सड़क पर उतरा पड़ा, जरूरत पड़ी तो निगम मुख्यालय का घेराव भी करेंगे।

  • मयंग, स्थानीय निवासी।

सीवर की समस्या को लेकर नगर निगम विधायक और पार्षद को कई बार शिकायत जदी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है, गंदगी के कारण लोग आए दिन बीमार हो रहे हैं।
-राजू, स्थानीय निवासी।

क्या कहना है अधिकारी का
फिलहाल समस्या का समाधान करा दिया गया है, काम चल रहा है, जल्द समस्या से लोगों को स्थाई समाधन मिलेगा।
-ओपी कर्दम, कार्यकारी अभियंता।