Faridabad/Alive News: वार्ड 7 जवाहर कॉलोनी में वाटर सप्लाई की लाइन में गन्दा पानी आने से परेशान लोगों ने एनआईटी विधायक और भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। दिवाली के त्यौहार से पांच दिन पहले जवाहर कॉलोनी गली नंबर 2 के लोग दूषित पानी का इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं। लोगों का आरोप है कि विधायक और नगर निगम अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों हैं। दिवाली का त्यौहार होने के बाद भी विधायक और सरकार के अधिकारीयों ने एक नहीं सुनी। लोगों के बताया कि गंदे पानी की सप्लाई के कारण उनकी घर की मोटर जल चुकी हैं और जिनके यह हैंडपंप लगे हैं उनके वाशर जाम हो चुके हैं। गंदे पानी के कारण स्थानीय निवासियों के हाथो में एलर्जी की समस्या हो रही है। इस मौके पर भानु शर्मा, नैन सिंह, गणेश रत्रा इत्यादि सेंकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
हमारे यहां हर दिवाली पर जानबूझ कर गन्दा पानी सप्लाई किया जाता है। इस बार तो नगर निगम अधिकारियों ने हद कर दी है। हमारे घर पर पांच दिन से कीचड़ और घास फूस का पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसकी वजह से हमारे घर की मोटर जल चुकी है और बच्चो के हाथो में एलर्जी हो गयी है। हम इसकी शिकायत लेकर विधायक के पास जा चुके हैं लेकिन विधायक ने आज तक समस्या का समाधान नहीं कराया है। प्राइवेट टैंकर से पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है। पूरे दिवाली का त्यौहार पानी की सप्लाई की वजह से ख़राब हो गया है।
-मंजू स्थानीय गली नंबर 2 जवाहर कॉलोनी।
चुनाव के समय नेता वोट मांगने आ जाते हैं और सुविधा के नाम पर सुनवाई नहीं करते हैं। मेरे घर में गंदे पानी की सप्लाई से बच्चो में एलर्जी हो गयी है। पीने के पानी को लेकर त्यौहार के सीजन में बाल्टी लेकर निजी टैंकरों की राह देखनी पड़ती है। मेरे घर पर लगी टंकी गन्दा पानी भरने से कई बार ख़राब हो चुकी है सीवर और नाली के पानी की सप्लाई के कारण पूरे घर में दुर्गन्ध उठ रही है। अधिकारियों ने उनका धर्म भ्रष्ट करा दिया है। हम बिना साफ़ के त्यौहार कैसे मनाये।
-प्यारी, स्थानीय जवाहर कॉलोनी निवासी।
मूलभूत सुविधाओं के नाम पर नेता और सरकार हमारे साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जब वोट की बात होती है तो हम लोगो से वादे किये जाते हैं और सुविधा के नाम पर कोई सुनवाई नहीं की जाती। एक सप्ताह से गंदे पानी से दो चार होना पड़ रहा है। हमारा नहाना बंद हो गया है। पीने के पानी के लिए निजी टैंकरों पर निर्भर हैं। कुछ दिनों में छठ पूजा है और यह त्यौहार पवित्रता के रूप में जाना जाता है। ऐसे में छठ मनाने वाले लोग गंदे पानी से कैसे त्यौहार मनाएंगे।
– हरिचंद गुप्ता, स्थानीय निवासी।
क्या कहना था अधिकारी का
शिकायत लगातर दो दिन से आ रही है और एसडीओ को कह दिया है। मंगलवार को समस्या का समाधान हो जायेगा।
– पद्मभूषण, एनआईटी एक्सईएन- नगर निगम फरीदाबाद।