January 23, 2025

IAS रानी नागर पर एक बार फिर मंडराया संकट, हरियाणा सीएम को किया टैग

Greater Noida/Alive News: बादलपुर की रहने वाली रानी नागर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गयी हैं। रानी नागर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बताया कि चार माह से उन्हें उनका वेतन प्राप्त नहीं हुआ है जिसकी वजह से उनके घर में आर्थिक तंगी होने लगी है। ऐसे में रानी नागर ने हरियाणा सरकार से अपील करते हुए कहा कि उन्हें उनका 4 महीने का वेतन दिया जाए। उन्होंने साथ ही मनोहर लाल खट्टर को टैग भी किया।

8 जून को अपनी ड्यूटी ज्वाइन की
रानी नागर इस समय हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। रानी नागर ने 8 जून को अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। रानी नागर के मुताबिक जून से लेकर सितंबर तक उनको वेतन नहीं मिला है। रानी नागर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ पोस्ट साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह इस समय आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है।

अतिरिक्त सचिव पद पर तैनात
इससे पहले काफी बार रानी नागर कई बार चर्चा में आई। रानी नागर ने पहले हरियाणा सरकार को आईएएस पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद अपनी हत्या की आशंका को लेकर फेसबुक पर पोस्ट की थी। लगातार अपने अलग-अलग कारनामों से रानी नगर चर्चा का विषय बनी रही। अब उन्होंने बीते 8 जून 2023 को हरियाणा सरकार में अतिरिक्त सचिव पद पर ड्यूटी ज्वाइन की।

4 मई 2020 को भी दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि इससे पहले 4 मई 2020 को गंभीर आरोप लगाते हुए रानी नागर ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। हालांकि, उस समय गौतमबुद्ध नगर की जनता, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर उसके समर्थन में आए थे। जिसके बाद हरियाणा सरकार ने उसका इस्तीफा लेने से इनकार कर दिया था। उस समय तमाम बड़े नेताओं ने रानी नागर का कैडर उत्तर प्रदेश में बदलने की भी मांग की थी।