December 20, 2024

ईएनटी का फर्जी डाॅक्टर बन कर रहा था मरीजों का इलाज, गिरफ्तार

Faridaba/Alive News: मोहना रोड़ स्तिथ एक निजी अस्पताल में 12वीं पास ओटी टेक्निशियन ईएनटी का फर्जी डाॅक्टर बनकर मरीजों का इलाज कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। उसी दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने उन्हे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच रह रही है। अस्पताल की स्पेशलिस्ट डॉक्टर 15 दिनों से मैटरनिटी लीव पर है। उनकी गैरमौजूदगी में टेक्निशियन पद पर कार्यरत आरोपी मरीजों का इलाज कर रहा था।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि आकाश सिनेमा हॉल, मोहन इलेक्ट्रोनिक्स वाली गली, मोहना रोड़ बल्लबगढ़ में सदभाव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की संचालिका डॉ वंदना मैटरनिटी लीव पर है। उनकी गैर मौजूदगी में उनकी सहमति से दरबान सिंह नामक व्यक्ति नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ बनकर मरीजों को दवाईयां आदि देता है।

स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. मानसिंह, ड्रग कंट्रोलर पूजा चौधरी व सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, राजेन्द्र कुमार संयुक्त टीम बनाकर स्थानीय पुलिस की मदद से सदभाव अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डाक्टर की सीट पर एक व्यक्ति बैठा हुआ मिला। पूछने पर उसने अपना नाम दरबान सिंह निवासी सेक्टर-3 बतलाया। वह राकेश नामक एक मरीज का इलाज कर रहा था।