December 23, 2024

बदरपुर फ्लाईओवर पर सफर हुआ महंगा, एक सितंबर से लागू हुई नई टोल दरें, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: बदरपुर फ्लाईओवर पर सफर वाहन चालकों के लिए महंगा साबित हो सकता है। टोल प्लाजा ऑपरेट करने वाली कंपनी ने टोल दरों में करीब 4 से 11 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। जो बुधवार रात 12 बजे से लागू होंगी। इसका असर हजारों वाहन चालकों की जब पर पड़ेगा।

टोल ऑपरेट करने वाली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हर रोज हजारों वाहन चालक फरीदाबाद से दिल्ली के लिए आवाजाही करते हैं। ऐसे में टोल ऑपरेट करने वाली कंपनी ने 1 सितंबर से बदरपुर फ्लाईओवर से सफर करने वाले हजारों वाहन चालकों को झटका दिया है। बदरपुर टोल प्लाजा की नई दरें बुधवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। इससे वाहन चालकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।

इसके अलावा कंपनी ने सिंगल जर्नी के साथ ही मल्टीपल जर्नी व मासिक पास के रेट भी बढ़ गए हैं। अब कार से बदरपुर टोल प्लाजा पर एक तरफ से 32 रुपये टोल चुकाना होगा, जबकि अभी तक यह दर 28 रुपये थी। बदरपुर टोल प्लाजा पर हर साल एक सितंबर से नए टोल रेट लागू होते हैं। पिछले कुछ सालों से टोल रेटों में थोड़ा बहुत ही फेरबदल हो रहा था, लेकिन इस बार टोल दरों में सीधे 4 से 11 रुपए की बढ़ोतरी वाहन चालको की परेशानी बढ़ा सकती है।

कार से एक तरफ का सफर करने पर चार रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं, मल्टीपल ट्रिप (कई बार आवाजाही) पर चार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। लाइट कामर्शियल वाहनों के लिए एक तरफ के सफर पर छह रुपये व भारी वाहनों के लिए सिंगल जर्नी पर 11 रुपये टोल दरें बढ़ाई गई हैं। नए रेट लागू होने से मासिक पास भी महंगे हो गए हैं। कार के लिए पहले मासिक पास 845 रुपये में बनता था, वह अब 955 रुपये में बनेगा। एनएचएआई के प्रोजेक्ट निदेशक वीके जोशी ने बताया कि बदरपुर टोल प्लाजा की दरों में बदलाव किया गया है। यह दरें एक सितंबर से लागू की जा चुकी हैं।

बता दें, कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हरियाणा और दिल्ली सरकार ने मिलकर बदरपुर फ्लाईओवर बनाया था। फ्लाईओवर बनने से काफी हद तक जाम से तो मुक्ति मिली है, लेकिन यह लोगों की जेब पर भारी पड़ता जा रहा है। फ्लाईओवर पर बने टोल प्लाजा पर हर साल टोल रेट बढ़ा रहे हैं। पिछले साल भी एक सितंबर से रेट बढ़ाए गए थे। अब एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं।