January 23, 2025

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, वीवीआईपी एंट्री के कारण ये रास्ते रहेंगे बंद

Faridabad/Alive News : वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक पुलिस ने दो दिन 27 और 28 अक्टूबर को फरीदाबाद मे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। वहीं पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहन, दिल्ली या दिल्ली से आगे जाने के लिए, वाहन चालक केजीपी व केएमपी का इस्तेमाल कर सकते है।

गुड़गांव से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्री वाहन, कार- बाइक इत्यादि का आवागमन चालू रहेगा। अनखीर गोल चककर से, मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जाने व आने वाले दैनिक यात्री वाहन 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक और शाम को 6 से सुबह 10 बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। 28 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से सुबह 10:30 बजे तक शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक पूर्णतया प्रतिबंध रहेंगा।

वीवीआइपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है। सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए है। 27 अक्टूबर को सेक्टर 12 में होने वाली पब्लिक रैली के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कुछ रूट पर, रैली में जाने वाले व्यक्तियों के अलावा, आम आवागमन बंद रहेगा।

सूरजकुंड से अनंगपुर चौक मानव रचना, सिद्धदाता आश्रम, अनखीर गोल चक्कर, एशियन हॉस्पिटल से बड़खल चौक फ्लाईओवर के नीचे से राइट ओल्ड चौक, ओल्ड चौक से सेक्टर 17 बाईपास वाले रूट पर वीवीआईपी के आगमन के दौरान आम आवागमन बंद रहेगा।

बाईपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15ए की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआइपी आगमन के दौरान आम आवागमन के लिए बंद रहेगा।