January 22, 2025

ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवेहलना करने वाले 1945 वाहनो के काटे चालान

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने रॉन्ग लेन, अंडर एज वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 1945 वाहन चालकों के चालान काटे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात पुलिस ने ओवरस्पीड व गलत लाइन में ड्राइविंग करने वालों को लेकर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत गलत लाइन में ड्राइव करने वाले और अंडर एज वाहन चालकों के चालान काटे गए।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत फरीदाबाद पुलिस ने 1945 वाहन चालकों के चालान काटे, जिसमें 579 चालान लेन ड्राइविंग तथा 34 चालान अंडर एज ड्राइविंग के शामिल है। इस दौरान वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।

पुलिसकर्मियों ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि रॉन्ग लाने में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान भी जा चुकी है। इसके साथ ही उन्हें बताया कि कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है क्योंकि उन्हें यातायात नियमों का ज्ञान नहीं होता, जिसकी वजह से वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं और अभिभावक भी अंडर एज बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें। सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए पुलिस ने यातायात नियमों की पालना करने के लिए भी वाहन चालकों को कहा।