Faridabad/Alive News : नौ एंट्री में वाहन चलाने वालो लोगो के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 37 वाहनों को इंपाऊंड और 1720 के चालान काटे है। ट्रैफिक पुलिस ने फरीदाबाद के विभिन चौक चोराहो पर उक्त कार्यवाही की। एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने नो-एंट्री के वाहनो के 67 चालान तथा 37 वाहनों को इंपाउंड कर विशेष अभियान चलाकर वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस ने हाईवे पर नो-एंट्री के सिग्नल लगे है। लेकिन कुछ लोग जल्दी के चक्कर में दुर्घटना होने की संभावना को बढ़ा देते है। ट्रैफिक पुलिस ने आज विषेश अभियान के तहत उच्च अधिकारियो के दिशा- निर्देश पर अभियान चलाकर नो- एंट्री व भारी वाहनो को ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बताया कि वह अपनी लाइन में ड्राइव करें और नो-एंट्री में प्रवेश न करे। पुलिस की तरफ से रॉन्ग साइड में एंट्री करने पर आने जाने वाले वाहन चालको को काफी परेशानी होती है जिसे दुर्घटना होने की पॉसिबिलिची बढ जाती है।
पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1720 वाहन चालकों के चालान काटे हैं जिसमें से 67 नो-एंट्री के तथा 37 वाहनो को इंपाउंड किया गया है। वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पुलिसकर्मियों ने बताया कि नो-एंट्री, गलत दिशा, ऑवर स्पीड में वाहन चलाने की वजह से सड़क दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसमें कई व्यक्तियों की जान तक चली जाती है। इसलिए सभी वाहन चालक अपनी दिशा तथा अपनी लाइन में गाड़ी चलाएं ताकि अपने तथा अपने साथ चलने वाले दूसरे वाहन चालकों को भी सड़क दुर्घटना से बचाया जा सके। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का अनुसरण करने के लिए जागरूक किया।