May 17, 2024

वेतनमान को लेकर तीनो जोनो में तीसरे दिन भी जारी रहा टूल डॉउन

Faridabad/ Alive News : म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन द्वारा नवंबर माह के वेतन व सातवे वेतनमान के एरियर के भुगतान ना किये जाने पर नगर निगम की तीनो जोनो में आज तीसरे दिन भी टूल डॉउन किया। विगत रहे कि नगर निगम द्वारा अभी तक नवम्बर माह के वेतन का भुगतान कर्मचारियों को नहीं किया है और न ही सातवे वेतन मान के एरियर का भुगतान कर्मचारियों को किया गया है। इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन के प्रधान रमेश जागलान द्वारा की गई तथा मंच का संचालन फेडरेशन के महासचिव महेन्द्र कुमार चौटाला द्वारा किया गया।

इस विरोध प्रदर्शन में फैडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, महासचिव, कार्यालय यूनियन के वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दशरथ, संगठन, प्रैस सचिव अजय दुआ, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, सीमा भाटिया, सृष्टि बब्बर, सुमन, धर्मवीर धामा, बिनेश हुडडा, रामबीर गुर्जर, मोहन देसवाल, सुरजीत नागर, उस्मान, महीपाल, रमेश शर्मा, बुध सिंह तंवर, राजबीर बैंसला सीताराम शर्मा, अमित शर्मा, मेघ सिंह भडाना, प्रमोद रोहिल्ला, रमेश पहलवान, शिवराज भड़ाना सहित अन्य पदाधिकारीगण व सैकड़ो की तादाद में कर्मचारी शामिल थे।

जागलान द्वारा बताया गया कि निगम प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को अभी तक नवम्बर माह का वेतन का भुगतान नहीं गया हैं और न ही पिछले कई महिनों से दिये जा रहे आश्वासनों के बावजूद सातवे वेतन मान के एरियर का भुगतान कर्मचारियों को किया गया है जिसके लिये समस्त निगम कर्मचारियों द्वारा एकजुट होकर पिछले तीन दिनों से टूल डाउन कर रहे है किन्तु प्रशासन द्वारा अभी तक न तो नवम्बर माह के वेतन की अदायगी की गई है और न ही सातवें वेतन मान के एरियर के भुगतान बारे कोई कार्यवाही की गई है।

उन्होनें बताया कि अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता द्वारा इस सन्दर्भ में कई बार आश्वासन दिया गया किन्तु पूरा न होने के कारण व प्रशासन के ढुल-मुल रवैये के विरोध में निगम कर्मचारियों द्वारा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एम्पलाइज फेडरेशन के तत्वाधान में आज तीसरे दिन भी निगम के तीनों जोनो में टूल डॉउन किया गया तथा सैकड़ो कर्मचारियों द्वारा महापौर श्रीमती सुमन बाला के कार्यालय में उन तक अपनी बात पहुंचाने गये परन्तु महापौर की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रमेश जगलान ने यह भी कहा कि यदि प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को नवंबर माह का वेतन व सातवे वेतनमान के एरियर के भुगतान न किया गया तो निगम की तीनो जोनो में टूल डॉउन जारी रहेगा और इस कडी में कल पुनः महापौर श्रीमती सुमन बाला का घेराव किया जाएगा और जरूरत पडी तो फेडरेशन द्वारा इस सम्बन्ध में और कडा फैसला भी लिया जा सकता है।