Faridabad/Alive News : डीसीपी बल्लबगढ़ कुशल पाल के निर्देश पर कार्य करते हुए आज थाना तिगांव प्रबंधक सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने व्यापार मण्डल व स्थानीय लोगों के साथ सुरक्षा को लेकर की मीटिंग की।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना प्रबंधक ने तिगावं मार्किट के प्रधान, दुकानदार और गणमान्य व्यक्तियों के साथ सुरक्षा को लेकर मीटिंग की है। जिसमें साइबर अपराध, ट्रैफिक नियमों, यातायात के नियमों, किरायेदारों, नौकरो और घरेलू सहाियका की पुलिस वैरिफिकेशन के बारे में, दुकानों में cctv कैमरा लगवाने के बारे में बतलाया गया और समाज में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा। मीटिंग में भाग लेने वाले सभी लोगों ने समाज में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के पुलिस के सहयोगी बनकर काम करेंगे। मीटिंग में मौजूद लोगों ने अशोक कुमार थाना प्रबंधक तिगांव की खनन रोकने एवं अपराधिक गतिविधियां पर अंकुश लगाने का बहुत कार्य करने पर उनकी प्रशंसा की।