May 9, 2024

आज देश में कोरोना के आए 16,866 नए मामले, 41 लोगों की हुई मृत्यु

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में आज 16,866 नए मामले सामने आए हैं। यह संख्या बीते दिनों से कम है। लेकिन संक्रमण दर अभी भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण की दर 7.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.49 प्रतिशत है। दैनिक सक्रिय मामले घटकर 1,50,877 हो गए हैं। इसके साथ ही भारत में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 4,39,05,621 हो गई है।

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 41 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,074 हो गई है। जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। स्