December 24, 2024

बसंतपुर से इस्माईलपुर का मुख्य मार्ग जनता को समर्पित

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नगर निगम वार्ड -25 की जनता को केन्दीय राज्य चौ. कृष्णपाल गुर्जर व् सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी ने बसंतपुर से इस्माईलपुर के मुख्य मार्ग के कार्य को पूरा होने पर जनता को समर्पित किया।

इस अवसर पर निगम पार्षद मुनेश भड़ाना और समाजसेवी रवि भड़ाना ने केन्दीय राज्य चौ. कृष्णपाल गुर्जर व् सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी को धन्यवाद किया और कहा कि वार्ड की जनता से किये वायदे को हर हाल में पूरा किया जायेगा।