January 9, 2025

दोस्तों में दबदबा कायम करने के लिए खरीदकर लाया था कट्टा, पुलिस ने धरा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने आरोपी एक आरोपी को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जसवीर उर्फ कालिया पलवल जिले के सुनेरी नंगला का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम कोतवाली थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी एनआईटी-2 के मेट्रो गार्डन पार्क में देसी कट्टे सहित मौजूद है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को देसी कट्टे सहित काबू कर लिया। पुलिस आरोपी को थाना कोतवाली लेकर आई जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के जेवर गया था।

जहां पर बस स्टैंड से किसी व्यक्ति से वह इस कट्टे को खरीद कर लाया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और अपने दोस्तों में दबदबा कायम करने के लिए कट्टा खरीदकर लाया था। आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद करके आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।