May 7, 2024

औद्योगिक इकाई संचालकों ने लिया निर्णय, वेतन से पहले कर्मचारियों को कराना होगा वैक्सीनेशन

Faridabad/Alive News: औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले कर्मचारियों ने अगर कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है तो उन्हें सेलरी नहीं मिलेगी। जिले में अधिकांश औद्योगिक इकाई के संचालकों ने यह फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक इकाइयां ऐसे कर्मचारियों का डाटा तैयार कर रहे हैं जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है। यह कार्य हरियाणा सरकार की अपील पर किया जा रहा है।

दरअसल, जिले में इस समय 24 हजार से ज्यादा छोटी-बड़ी बड़ी इकाई हैं। जहां करीब छह लाख से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, पलवल, हथीन आदि शहरों से रोजाना काम करने के लिए आते हैं।

ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा भी लेना पड़ता है। ऐसे में उनमें संक्रमण फैलने का डर बना रहता है। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने उद्यमियों से भी अपील की है। कोरोना से रोकथाम के लिए अपने यहां वैक्सीनेशन पर जोर दें। साथ ही जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया है, उनकी सेलरी रोकी जाएगी।