December 24, 2024

स्कूल में चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए बरामद

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच-65 की टीम ने चोरी करने वाले 3 आरोपियो को लोकदीप पब्लिक स्कूल में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है। रोहित, कन्हैया और महेश तीनो चोर स्थाई रुप से बल्लबगढ़ के उंचा गांव के रहने वाले है। तीनो आरोपियों ने लोक दिप पब्लिक स्कूल में पिछे के तरफ पड़े पुराने 3 मोटर, लोहा, तांबा और पीतल को चोरी कर फेरी वाले कबाडियों को 48 हजार रुपए में बेच दिया था।

स्कूल संचालक के स्टाफ की तरफ से 07 मार्च को थाना सिटी बल्लबगढ़ में एक चोरी की लिखित सूचना दी जिसपर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया की उसने स्कूल को 6 मार्च को चैक किया था जिसको पुराना सामान गायब मिला था।

तीनो आरोपियो को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बल्लबगढ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो से 40 हजार पांच सौ रुपए नगद बरामद किए है। आरोपी नशा के आदि है 7 हजार पांच सौ रुपए नशा में खर्च कर दिए। आरोपी रोहित और कन्हैया को पहले भी 2-3 बार चोरी के मुकदमें में जेल जा चके है।