March 16, 2025

अवैध हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने तीन अलग-अलग मामलों में आरोपी अमित, सागर व मुस्ताक को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे, 1 जिंदा कारतूस व एक बटनदार चाकु बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच ने ऊंचा गांव से 15 मार्च को अमित निवासी लाल कुआं पुल प्रहलादपुर नई दिल्ली को डबुआ चौक व सागर निवासी बल्लभगढ़ को सेक्टर-2 बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया। अमित के पास से बटनदार चाकु तथा आरोपी सागर से देसी कट्टा बरामद हुआ। वहीं, क्राइम ब्रांच एबीटीएस ने मुस्ताक निवासी गाँव धादूका जिला नुह को देसी कट्टा सहित गांव सिकरोना एनआईटी फरीदाबाद से काबू किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित बटनदार चाकू को डबुआ मंडी से लाया था, जिसका आपराधिक रिकार्ड भी है। वहीं, सागर देसी कट्टा को 2500 रुपए में किसी अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था। आरोपी मुश्ताक देसी कट्टा को कामा राजस्थान से 4 हजार में लेकर आया था, आरोपी पर पूर्व में गउकसी सहित 4 मुकदमे दर्ज है। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।