January 22, 2025

साइबर क्राइम के जरिए ठगे हजारों रुपये

Palwal/Alive News : साइबर क्राइम के जरिए एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपये उड़ा दिए गए। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी धर्मपाल के अनुसार कृष्णा कालोनी निवासी प्रेमसिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 अक्टूबर वर्ष 2019 को मेरे पास एक फोन कॉल आई और फोन करने वाले ने क्रेडिट कार्ड के बारे में बात की। उसी दौरान पीड़ित से कार्ड नंबर, सीवीवी व ओटीपी पूछा गया। जिसके बाद पीड़ित के खाते से 14 हजार 200 रुपये उड़ा दिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।