May 18, 2024

बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा : हरियाणा सरकार

Chandigarh/Alive News : हरियाणा सरकार ने स्कूली बच्चों को मिड-डे मील में सड़ा अनाज और एक्सपायरी डेट का दूध वितरित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों के प्रति सरकार ने सख्त रुख अपनाए हुए है। निदेशक मौलिक शिक्षा ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने निर्देश जारी कर स्कूली बच्चों को सूखा राशन और दूध पाउडर स्कूल शिक्षा विभाग को घर-घर जाकर वितरित करने को कहा था।

शिक्षा विभाग ने संबंधित मामले में संज्ञान लिया है और बताया कि अनेक बार बच्चों को सड़ा राशन और खराब दूध बांटा गया है। यह मिड-डे मील प्रभारियों और स्कूल मुखियाओं की बड़ी लापरवाही है। बीईईओ, डीईईओ भी इस मामले में अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। उनके राशन वितरण का निरीक्षण न करने के कारण ही अनेक बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वे सभी मिड-डे मील प्रभारियों और स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी करें कि राशन वितरण से पहले सूखे अनाज और दूध पाउडर की गुणवत्ता अवश्य जांची जाए। इस मामले में लापरवाही करने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।