January 23, 2025

महाराष्ट्र के इस गांव ने बच्चों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर लगाई रोक, नियम तोड़ने पर भरना होगा जुर्माना

Mumbai/Alive News: महाराष्ट्र के यवतमाल के बंसी गांव में पंचायत ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है। सरपंच गजानन तेले ने गुरुवार को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान बच्चों ने ऑनलाइन शिक्षा के लिए मोबाइल का उपयोग शुरू किया था और बाद में उन्हें इसकी लत लग गई। इसे देखते हुए यह फैसला किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार फैसले को लागू करने में शुरुआती दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन इसको सफल बनाने के लिए माता-पिता और बच्चों दोनों को सलाह दी जाएगी। अगर काउंसलिंग के बाद भी बच्चे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पकड़े गए तो 200 रुपये का जुर्माना लगाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई में वापस लाना है न कि मोबाइल फोन से विचलित होना।