May 2, 2024

इस बार मतदाताओं के लिए रहेगा माई वोट इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट  कॉन्टेस्ट थीम

Palwal/Alive News:  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2022 के अवसर पर मतदाताओं तथा आम जनता के लिए नेशनल वोटर्स अवेयरनेस कॉन्टेस्ट लांच किया गया है, जोकि आगामी 15 मार्च 2022 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें पांच कॉन्टेस्ट जैसे क्वीज, वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन, गीत व स्लोगन कॉन्टेस्ट को शामिल किया गया है। इन कॉन्टेस्ट का थीम माई वोट इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट रहेगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यक्रम के संबंध में आयोजित किए जाने वाले पांच कॉन्टेस्ट जैसे क्वीज, वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन, गीत व स्लोगन कॉन्टेस्ट का थीम माई वोट इज माई फ्यूचर-पॉवर ऑफ वन वोट है। इस कॉन्टेस्ट में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए  https://ecisveep.nic.in/Contest/. पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कॉन्टेस्ट में श्रेणी अनुसार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।