January 15, 2025

डीएवी स्कूल में लगाया गया तीसरा वैक्सीनेशन कैंप

Faridabad/ Alive News : कोविड-19 नोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त डॉ. अंशु सिंगला ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 30 स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में कोरोना टीकाकरण के तीसरे शिविर आयोजन करवाया गया। जिसमें पहली और दूसरी डोज के 462 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 

बता दें, कि इससे पहले भी पुलिसकर्मियों के परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 18 मई तथा 30 जुलाई को भी  टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं बीके अस्पताल की तरफ से डॉक्टर नरेंद्र कौर तथा डॉ सीमा बांगर सहित 9 डॉक्टर्स की टीम ने इस शिविर में लोगों का टीकाकरण किया। इस अवसर पर कोविड-19 सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश, पुलिस प्रवक्ता, सीडीआई एएसआई अशोक, एएसआई कमल आईटी सेल भी मौजूद रहें।