May 18, 2024

ऑनलाइन दाखिला छात्रों के लिए बन रहा परेशानी का सबब

Faridabad/Alive News : उच्च शिक्षा विभाग में छात्रों की दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के साथ ऑनलाइन दाखिला आवेदन पोर्टल ने भी छात्रों के साथ आंख मिचौली खेलनी शुरू कर दी है। पोर्टल की खामियों के कारण लगातार तीसरे दिन भी छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ी। बुधवार से दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरु हुआ। जिसमें कई छात्र सफल हुए तो कई छात्रों के दस्तावेज की जानकारी पोर्टल पर अपडेट ही नही हुई और तीसरे दिन भी छात्रों को मायूस होकर घर लौटना पड़ा।

इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले छात्रों की जानकारी संबंधित कॉलेजों तक नही पहुंच पा रही है। ऐसे में पहले दिन से ही दस्तावेज सत्यापन में परेशानी आ रही है। ऐसे कॉलेज प्रबंधक भी पोर्टल के न चलने से काफी परेशान है। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से कॉलेज दाखिला आवेदन के लिए छात्रों को दस दिन का समय दिया गया है। इसमें से तीन दिन बीत चुके हैं। अगले एक सप्ताह पोर्टल सुचारू रूप से संचालित होता है तो करीब सात हजार सीटों पर आवेदन की स्थिति जिले में साफ हो सकेगी। अभी तक कॉलेज विशेष में आवेदन की स्थिति स्पष्ट नहीं है। क्योंकि छात्रों का डेटा भी कॉलेज प्रबंधन के पास अभी उपलब्ध नहीं है। पोर्टल की स्पीड धीरे होने के साथ छात्रों के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन भी परेशानियों से जूझ पड़ रहा है।