Raipur/Alive News : ‘कौन बनेगा करोड़पति में आपका स्वागत है…’ महानायक अमिताभ बच्चन की इस पंक्ति ने न जाने कितने ही सपनों को पंख लगा दिए होंगे। सैकड़ों लोग टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच तक भी पहुंचे और उनमें से कई लोग हजारों, लाखों और करोड़ों भी कमाकर अपने घर ले गए। सपनों को पंख लगाने वाले इस शो से जब कभी भी अमिताभ बच्चन ने किसी को फोन किया उसे पहली बार में तो भरोसा ही नहीं हुआ। अमिताभ बच्चन ने जब भरोसा दिलाया तो हर कोई यही कहता सुनाई दिया कि उनका दिन बन गया। लेकिन करोड़पति बनने के सपनों को पंख लगाने वाले इसी शो के नाम पर कुछ लोग अपनी जिंदगीभर की कमाई भी गंवा चुके हैं।
यहां हुई केबीसी के नाम पर ठगी
छत्तीसगढ़ की राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा की एक घरेलू महिला को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर फोन आया। फोन करने वाले ने महिला को खुशखबरी सुनाई- बताया कि आपका मोबाइल नंबर लकी है, आप एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं। महिला को पहले विश्वास नहीं हुआ और उसने पूछताछ की। कॉलकर्ता ने फिर यही बात दोहराई और बताया कि आपको बिग बी (अमिताभ बच्चन) बधाई देंगे। अमिताभ का नाम सुनकर महिला को भरोसा हो गया।
10 किस्त में जमा कराए साढ़े तीन लाख
अब फोन करने वाले ने जीती हुई रकम पाने की पूरी प्रक्रिया समझायी। महिला को बताया कि इनाम की रकम पाने के लिए 3.48 लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा। भरोसा तो हो चला था, इसलिए उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में महिला ने 10 किस्तों में पूरे पैसे जमा कर दिए। इसके बाद भी एक करोड़ रुपये नहीं मिले और न ही अमिताभ बच्चन का फोन आया। तब अहसास हुआ कि वह ठगों के जाल में फंस चुकी है।
शीतला मंदिर के पास चंगोराभाठा निवासी उमा बाई चंद्राकर पति गोपाल चंद्राकर (30 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 18 दिसम्बर की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर 923057755077 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से होना बताकर कहा कि आपका मोबाइल नंबर लकी होने से लाटरी में 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यह रकम पाने के लिए टैक्स के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। महिला को पहले कॉलकर्ता पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बार-बार इनाम की रकम और बिग बी द्वारा बधाई देने की बात कहकर ठग ने झांसे में ले लिया।
यहां हुई केबीसी के नाम पर ठगी
छत्तीसगढ़ की राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा की एक घरेलू महिला को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के नाम पर फोन आया। फोन करने वाले ने महिला को खुशखबरी सुनाई- बताया कि आपका मोबाइल नंबर लकी है, आप एक करोड़ रुपये जीत चुकी हैं। महिला को पहले विश्वास नहीं हुआ और उसने पूछताछ की। कॉलकर्ता ने फिर यही बात दोहराई और बताया कि आपको बिग बी (अमिताभ बच्चन) बधाई देंगे। अमिताभ का नाम सुनकर महिला को भरोसा हो गया।
10 किस्त में जमा कराए साढ़े तीन लाख
अब फोन करने वाले ने जीती हुई रकम पाने की पूरी प्रक्रिया समझायी। महिला को बताया कि इनाम की रकम पाने के लिए 3.48 लाख रुपये टैक्स जमा करना होगा। भरोसा तो हो चला था, इसलिए उसके द्वारा बताए गए बैंक खाते में महिला ने 10 किस्तों में पूरे पैसे जमा कर दिए। इसके बाद भी एक करोड़ रुपये नहीं मिले और न ही अमिताभ बच्चन का फोन आया। तब अहसास हुआ कि वह ठगों के जाल में फंस चुकी है।
शीतला मंदिर के पास चंगोराभाठा निवासी उमा बाई चंद्राकर पति गोपाल चंद्राकर (30 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 18 दिसम्बर की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर 923057755077 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से होना बताकर कहा कि आपका मोबाइल नंबर लकी होने से लाटरी में 1 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यह रकम पाने के लिए टैक्स के रूप में डेढ़ लाख रुपये देने होंगे। महिला को पहले कॉलकर्ता पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बार-बार इनाम की रकम और बिग बी द्वारा बधाई देने की बात कहकर ठग ने झांसे में ले लिया।
इन नंबरों से आया महिला को फोन
बस फिर क्या था, महिला ने 19 दिसम्बर से 5 जनवरी के बीच आरोपी द्वारा बताए गए अलग-अलग अकाउंट नंबर में 10 किस्तों में 3 लाख 48 लाख रुपये जमा कर दिए। महिला ने बताया कि 7 जनवरी को आकाश वर्मा ने 923068835315, राणा सिंह ने 923036295832 एवं विजय कुमार नामक व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 923057755077 और 00923057755077 से फोन कर जब 50 हजार रुपये और जमा करने को कहा तब महिला को ठगी की आशंका हुई।
जेवर बेचे और उधार में लिए पैसे
उमाबाई ने बताया कि उसके पति गोपाल चंद्राकर आलमीरा बनाने का काम करते हैं। किराए के मकान में रहकर वह परिवार का गुजर-बसर कर रही है। 1 करोड़ की बड़ी रकम इनाम में पाने के लालच में आकर उसने अपने सारे जेवर बेचकर डेढ़ लाख रु