January 11, 2025

तीन बाइकों पर चोरों ने किया हाथ साफ

Palwal/Alive News: चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से तीन बाइकों पर हाथ साफ कर गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार चोर गांव सहराला निवासी पुष्पेंद्र की बाइक को गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पृथला से, गांव अकबरपुर नाटोल निवासी अमर सिंह की बाइक को शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनता होटल के समीप से व पलवल की तुहीराम कालोनी निवासी पवन गर्ग की बाइक को रेलवे रोड़ स्थित निजी बैंक के समीप से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।