January 22, 2025

दुकान का ताला तोड़ चोरों ने उड़ाए हजारों रुपये

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात के समय चोर दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी व अन्य किमती सामान को चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी हंसराज के अनुसार पंचवटी कालोनी निवासी नन्दकिशोर ने शिकायत दर्ज कराई है कि शहर में ओम ऑक्सीजन गैस एजेंसी के समीप मेरी भगवती रेफ्रिजरेशन के नाम से एक दुकान है। 24 मई की सुबह 9 बजे जब पीड़ित दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला और अंदर से कॉपर पाईप की पेटी 7 नग, ऐसी के पीतल फ्लेपर नट 20 किलो, ऐसी के इंडोर व 16 हजार 600 रुपये गायब थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।