November 23, 2024

इस महीने लॉन्च होगी ये कारें, जानें कीमत से लेकर लॉन्चिंग तक की सारी डिटेल्स

New Delhi/Alive News: साल 2022 को लेकर ऑटो इंडस्ट्री को काफी उम्मीदे हैं, इसलिए कंपनी इस साल एक से बढ़कर एक शानदार कारें लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में फरवरी महीने में कई कारें लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी कोई लेटेस्ट मॉडल कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, इन कारों को लॉन्च होने का इंतजार कर सकते हैं।

किआ कैरेंस MPV को इस महीने लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी बाद ये गाड़ी किआ ब्रांड की भारत में लांच होने वाली पहली थ्री रो मॉडल गाड़ी बन जाएगी साथ ही यह मॉडल आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ऑटोमेकर के प्लांट में भी बनाया जाएगा। भारत, दुनिया के किसी भी बाजार से पहले इस एमपीवी को पाने वाला देश होगा।

भारत में इस ब्रांड द्वारा लांच की गई दूसरी कारों की तुलना में किआ कैरेंस का फ्रंट फेशिआ बहुत ही स्टाइलिश है, जो देखकर ही कार खरीदने का मन हो जाता है। इसमें एकीकृत एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ बड़े एलईडी हेडलैम्प्स है। एक स्लीक ह्यूमनिटी लाइन है, डायमंड-शेप्ड मेश के साथ है एक बड़ा फ्रंट ग्रिल और वर्टिकली स्लेटेड एलईडी फॉग लैंप्स के साथ स्लीक क्रोम लाइनिंग भी है।

यदि आप भी खरीदना चाहते है ये कार, तो कीजिए कुछ दिनों का और इंतज़ार। कैरेंस कार एमपीवी के लिए बुकिंग 14 जनवरी, 2022 से शुरू होगी। इस शानदार कार को पाने के बाद आपके स्टेटस में चार चांद तो लगेंगे ही, साथ ही इसमें यात्रा करने पर आपको एक आरामदायक सफ़र का अहसास भी होगा।

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी अपने नई लॉन्चिंग ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट 3 फरवरी को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस लग्जरी गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एसयूवी भारत में दो ट्रिम्स- प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी। मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है, इस गाड़ी का इंतजार भारतीय बाजार में बेसब्री से हो रहा है।

इस गाड़ी को 10 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसपर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। आपको जानकारी के लिए बता दें, इसका प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और पहली यूनिट भी इस महीने की शुरुआत में रोल्ड आउट कर दी गई है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है।