December 23, 2024

नौ घंटे फरीदाबाद के इन क्षेत्रो में रहेगी बिजली गुल

Faridabad/Alive News: वीसीबी पैनल बदलने के दौरान कल नौ घंटे बिजली की कटौती रहेगी। जिसके चलते कई जगहों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विघुत आपूर्ति बाधित रहेगी।

वीसीबी पैनल को बदलने का किया जाना है काम
मिली जानकारी के मुताबिक वीसीबी पैनल में तकनीकी खराबी आयी है। जिसके चलते बीते दिन फाल्ट हुआ था हालाँकि टेक्निकल टीम के द्वारा वीबीसी पैनलों को बदलने का काम किया जाना है जिसके चलते सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।

इन जगहों पर बाधित रहेगी विघुत आपूर्ति
बताया जा रहा है कि हार्डवेयर , कपरा कॉलोनी एक और दो में सुबहबजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली की कटौती रहेगी और महावीर कॉलोनी , मलरीना रोड , छाजू राम रोड और सेक्टर -62 में सुबह 9 बजे से लेकर दुपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।