January 23, 2025

नोएडा-दिल्ली मार्ग पर लगा भारी जाम, घंटों फंसे रहे गाड़ी में लोग

New Delhi/Alive News : दिल्ली की सड़कों पर गुरुवार सुबह से ही भारी जाम लगा हुआ है। जाम के कारण राहगीर और वाहन चालकों को अपने गतंव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार नोएडा-दिल्ली कालिंदी कुंज मार्ग पर आज सुबह जाम लग गया। नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं घंटों से लोग गाड़ी में फंसे हैं। 

दरअसल, बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं। जिससे परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिससे नई मुश्किल खड़ी हो गई है। नोएडा बॉर्डर पर पांच किलोमीटर तक भारी जाम लग गया है। जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं। 

जानकारी के अनुसार कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर राज्यों के साथ एक बैठक की थी। बैठक में प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थीं। दिल्ली सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।