January 22, 2025

सराय में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

सांकेतिक तस्वीर

Faridabad/Alive News: एनएच- 19 स्थित सेक्टर- 27सी के टेक्नो ऑटो कंपनी प्लॉट नंबर एक के पास ग्रीन बेल्ट एरिया में आज सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलते ही एसएचओ सराय, एसीपी सराय, क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचे और मौका मुयाना किया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में रखवा दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के अनुसार मृत व्यक्ति के मौत के कारणों के अभी खुलासा नहीं हो पाया है ना ही व्यक्ति की अभी कोई पहचान हो पाई है। मृतक के शरीर पर पुलिस को कोई चोट के निशान भी नही मिले है। व्यक्ति की उम्र 30-32 साल के आस पास बताई जा रही है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।