November 24, 2024

कोरोना के मामलों में आई भारी कमी, जबकि मृतकों की संख्या पहुंची 600 के पार

New Delhi/Alive News : देश जारी कोरोना के कहर के बीच मंगलवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले सामने आए हैं जो कि सोमवार की तुलना में 50,190 कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग (22,36,842) संक्रमित हैं।

हालांकि, देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 162.92 करोड़(162,92,09,308) खुराक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में 71.88 करोड़ से अधिक ( 71,69,95,333) कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं।