मक्का : सऊदी अरब के मक्का में एक धार्मिक कुआं है- द वेल ऑफ जमजम। यह बेहद पवित्र स्थल है और यह कुआं करीब 4,000 साल पुराना है। कहते हैं कि एक बार इब्राहिम का बेटा काफी प्यासा था और पानी के लिए तड़प रहा था, तभी जमीन से पानी निकल आया। हर साल हज के लिए आने वाले लाखों लोग इस कुएं से पानी भरने के लिए जरूर आते हैं।इसका पानी बेचना है गैरकानूनी..
सऊदी कानून के मुताबिक इस कुएं के पानी को बेचना गैर कानूनी है, बावजूद कई दूसरे देशों में नकली जमजम वाटर बेचा जाता है। पहले रस्सियों के सहारे बाल्टी से इस कुएं से पानी निकाला जाता था। लेकिन अब मोटर पंप लगा दिया गया है। इससे 1 सेकंड में 8,000 लीटर तक पानी निकलता है। वाटर पंप से पानी को मस्जिद की अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया जाता है
जहां से श्रद्धालु आसानी से पानी भर लेते हैं। यह कुआं करीब 30 मीटर गहरा है और इसका डायमीटर 1.08 से 2.66 किमी तक लंबा है। यह पानी काफी साफ माना जाता है और इसमें न तो कोई रंग होता है और न ही कोई महक। साइंटिफिक रिपोर्ट के मुताबिक इसका पीएच 7.9 से 8.0 रहता है। हालांकि, कुएं की खासियत ये है कि हजारों साल होने के बावजूद ये कभी सूखा नहीं। इसके पानी में किसी प्रकार का जीव या पौधा भी नहीं मिलता।