January 23, 2025

धीमी हुई कोरोना की रफ़्तार: 81 दिनों बाद आए 60 हजार से कम मामले, 1576 संक्रमितों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब कम होने लगा है। 81 दिनों बाद 60 हजार से कम कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 58,419 नए कोरोना केस आए और 1576 संक्रमितों की मौत हुई है। आपको बता दे कि इससे पहले 30 मार्च को 60 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे। बीते दिन 87,619 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 30,776 एक्टिव केस कम हो गए।

दरअसल, देश में लगातार 38वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं। 19 जून तक देशभर में 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 38 लाख 10 हजार टीके लगाए गए। वहीं अबतक 39 करोड़ 10 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है।

राजधानी में शनिवार को कोरोना के 135 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 से सात और लोगों की मौत हो गई. मृतकों की उक्त संख्या एक अप्रैल के बाद सबसे कम है। शहर में अब तक महामारी से 24,907 मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 51 मरीजों की मौत हो गई और 294 नए मरीज सामने आए। अब तक कुल 22,132 इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. संक्रमितों का आंकड़ा 17,04,139 हो गया है।

हरियाण में शनिवार को कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए है। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7 लाख 67 हजार 217 हो गयी है। 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,216 हो गयी है।