April 20, 2024

जिले वासियों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, जलभराव ने किया परेशान

Faridabad/Alive News : शुक्रवार देर शाम हुई बारिश ने जहां फरीदाबाद वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाई वहीं जलभराव की समस्या ने एक बार फिर फरीदाबाद वासियों के लिए समस्या खड़ी कर दी। करीब आधे घंटे की बारिश के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

दरअसल, मौसम विभाग ने इस हफ्ते झमाझम बारिश होने की आशंका जताई थी। फल स्वरूप पूरे हफ्ते हल्की हल्की बारिश हुई जिसके बाद फरीदाबाद वासी पिछले 2 दिनों से उमस भरी गर्मी का सामना कर रहे थे वही आज यानी शुक्रवार को भी झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। देर शाम करीब 7 बजे अचानक बादल घिर आए और झमाझम बारिश होने लगी ‌। बारिश के कारण नौकरीपेशा लोग भीगते हुए अपने घर पहुंचे।

बन गई जलभराव की स्थिति
करीब आधे घंटे की अच्छी बारिश ने एक बार फिर मानसून को लेकर किए गए नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम होने की भी सूचना मिली। ट्रैफिक जाम होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।