December 23, 2024

तकनीकी विश्वविद्यालयों में शुरू हुई दाखिले की दौड़, छात्र 25 सितंबर तक करा सकते है पंजीकरण

New Delhi/Alive News : सोमवार से दिल्ली के तकनीकी विश्वविद्यालयों में दाखिले की दौड़ शुरू हो जाएगी। इस बार बीते वर्ष के मुकाबले 177 अतिरिक्त सीटों पर दाखिला मिलेगा। कुल 6,549 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया चलेगी। इसे लेकर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) ने सभी तैयारी कर पूरी कर ली है। दाखिले के लिए छात्रों को ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) दिल्ली के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार जैक दिल्ली की जिम्मेदारी एनएसयूटी को दी गई है। एनएसयूटी के एक वरिष्ठ प्रोफेसर के मुताबिक, जैक दिल्ली में इस बार 6,549 सीटों पर दाखिला होगा। इस साल दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) व एनएसयूटी की ओर से सीटों की संख्या बढ़ाई गई है, जबकि बीते वर्ष 6,372 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया चली थी। इससे पहले एक सितंबर से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन जेईई मेंस के आर्किटेक्चर का परिणाम जारी न होने की वजह से काउंसलिंग की तारीख को और बढ़ा दिया गया था।

जैक दिल्ली के तहत इस बार सबसे अधिक 2,515 सीटें डीटीयू में हैं। वहीं एनएसयूटी में 2,251 सीटों पर दाखिले का अवसर है। अच्छी बात यह है कि इस सत्र से छात्राओं को भी 10 फीसदी अतिरिक्त सीटों पर दाखिले का अवसर मिल रहा है। ऐसे में अब पहले के मुकाबले अधिक छात्राएं दाखिला ले सकेंगी। इसके अलावा इंदिरा गांधी महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) में 892 व इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) में 490 सीटें हैं।

दाखिले के पंजीकरण के लिए छात्रों को 1,500 रुपये का भुगतान करना है। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। प्रक्रिया के तहत छात्रों को विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा। यदि छात्रों को सीट आवंटित हो जाती है तो सीट लॉक करना होगा। यदि छात्र ने सीट को लॉक नहीं किया है तो दाखिला लेने में परेशानी हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की कोशिश है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में सीट आवंटन कर दिया जाए। क्योंकि, पहले ही एक सप्ताह दाखिला प्रक्रिया में देरी हो गई है। ऐसे में दाखिला प्रक्रिया में छात्रों का अधिक समय न जाए, इसको देखते हुए एनएसयूटी विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही सीट आवंटन करेगा।