January 14, 2025

6 महीने से लापता विमल महीपाल की सूचना देने वाले को मिलेगा दस हजार का इनाम

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 43 के रहने वाले पिछले 6 महीने से लापता विमल महीपाल को ढूंढने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त अपराध की अगुवाई में एसआईटी का गठन करने के आदेश दिए गए तथा लापता की सूचना देने वाले को दस  हजार रुपए इनाम की घोषणा की है।

पुलिस प्रवक्ता एक अनुसार 6 महीने पहले विमल अपने घर से लापता हो गए थे जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। 28 नवंबर 2020 को अभिनव की इलेन्ट्रा कार को दिल्ली के जसोला इलाके से लावारिस हालत में बरामद किया गया था। परंतु गुमशुदा की कोई सूचना अभी तक नहीं लग पाई है।

यदि किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में सूचना प्राप्त होती है तो फरीदाबाद के सूरजकुंड पुलिस थाना प्रबंधक को 9582200127 एवं  चौकी प्रभारी ग्रीन फील्ड के मोबाइल नंबर 9582200149 पर सूचित करके लापता व्यक्ति को ढूंढने में सहायता कर सकते है।