Faridabad/Alive News : शनिवार को आईपी कॉलोनी के निवासियों ने निगम पर पानी तथा सीवर कनेक्शन के तय चार्ज से ज्यादा चार्ज वसूल रहे है। इसी मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें लोगों ने निगम पर अधिक चार्ज वसूलने को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की।
लोगों ने बताया कि निगम की ओर से सीवर तथा पानी के कनेक्शन के लिए 14 हजार रुपए का रेट रखा गया है। यह रेट सभी साइज वाले मकानों के लिए है । लोगों का कहना है कि यदि किसी का 50 गज का घर है तो वह भी सीवर तथा पानी कनेक्शन के लिए 14 हजार देगा वहीं जिसका ढाई सौ गज का मकान है वह भी 14 हजार देगा। ऐसे में आर्थिक तौर पर काफी दिक्कत होगी। लोगों की मांग है कि निगम अधिकारियों को इस संबंध में पुनर्विचार करना चाहिए।
वहीं मकान के साइज के हिसाब से रेट तय होने चाहिए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि 2019 में भी सीवर तथा पानी कनेक्शन के लिए 5 हजार रुपए लिए गए थे। वही अब दोबारा से पैसे लिए जा रहे हैं जो कि गलत है। हमारा अनुरोध है कि निगम को इस संबंध में पुनर्विचार करना चाहिए वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी विवेक सचदेवा ने बताया कि निगम की ओर से सीवर और पानी कनेक्शन के लिए ली जा रही राशि काफी ज्यादा है। यहां करीब दो हजार से ज्यादा मकान है जिसमें कुछ आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार भी हैं ऐसे में इतने पैसे लेना गलत है।