January 22, 2025

जन्म देने वाले माता पिता को उतारा मौत के घाट, फावड़े से काटकर कर डाली हत्या

Uttarpradesh/Alive News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसमे बताया जा रहा है कि एक बेटे ने अपने ही माता पिता को फावड़े से काटकर उनकी हत्या कर डाली।

मिली जानकारी के मुताबिक हैरिंग्टनगंज इलाके के रहने वाला बालेन्द्र की अपनी पत्नी से शराब पीने के बाद लड़ाई हो रही थी। इस दौरान बालेन्द्र के माता पिता ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो ये बात बेटे को नागवार गुजरी। उस वक्त तो बालेन्द्र वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वो वापस घर लौटा। उस समय पिता बेड पर सोये हुए थे।

बेटा हाथ में फावड़ा लेकर उनके कमरे में पहुंचा। मां बेटे को देख लिया था। वो भी बेटे के पीछे दौड़ी। वो फावड़ा लेकर पिता की तरफ बढ़ रहा था और फिर उसने पिता पर हमला कर दिया। मां ने रोकने की कोशिश की तो मां को भी फावड़े से काट डाला। पलभर में ही इस बेटे ने अपने माता-पिता दोनों की हत्या कर दी।

पिता के शरीर में 21 बार कैंची से हमला जबकि मां को 18 बार गोंदा। अलीगढ़ के जाकिर नगर इलाके की घटना है जो इसी साल मार्च में हुई। गुलाम उद्दीन नाम के एक शख्स ने अपने पिता और मां को कैंची से वीभत्स तरीके से मौत दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। गुलाम उद्दीन के दिमाग में कुछ समय से शक का कीड़ा घुस गया था। एक ब्लड टेस्ट के बाद उसके दिमाग में कही से ये बात आ गई थी कि उसकी मां सगी नहीं है बल्कि सौतेली है और इसी बात को लेकर वो अपने माता-पिता का दुश्मन बन गया, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं था।