January 19, 2025

दूध की थैली देने से मना करने पर बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली

Faridabad/Alive News : थाना मुजेसर इलाके में शुक्रवार की देर रात दुकानदार द्वारा दूध की थैली नहीं देने पर दो अज्ञात बदमाशों ने दुकानदार के जबड़े में गोली मारकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार का बयान दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं संजय कॉलोनी निवासी भानु प्रताप ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने मकान से थोड़ी दूरी पर एक किराना की दुकान खोल रखी है। वह दुकान के अंदर ही सोते हैं। उनका नाम श्याम सिंह है और वह 66 वर्ष के है।

25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उसके पिता दुकान बंद कर रहे थे। तभी वहां पर एक लड़का सिगरेट लेने आया। सिगरेट लेने के बाद युवक ने दूध की थैली मांगी। दुकानदार ने कहा दूध खत्म हो चुका है। इस बात पर युवक ने गोली चला दी। गोली दुकानदार के मुंह पर लगी। गोली की आवाज सुनकर भानू अपनी दुकान पर आया। मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी। भानू और उसका दोस्त आकाश दुकानदार को अस्पताल लेकर गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।