December 19, 2024

बदमाशों ने बीती रात एक व्यक्ति को ईट पत्थर से मारकर मौत के घाट उतारा

Faridabad/Alive News: इंदिरा कॉलोनी में एक 49 वर्षीय व्यक्ति को ईट पत्थर से मार मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर थाना सेक्टर-8 पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपी सूरज, सुनील धोड़े, बंटी, गोलू और भल्ला इत्यादि की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू सिंह वाईएमसीए चौक पर चाय की रेहड़ी लगाते थे, मृतक के बेटे यशवीर की शिकायत पर थाना सेक्टर-8 मे मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया। झगड़े की वजह मृतक के नाबालिग बेटे विष्णु को आरोपी फिरोज शराब पिलाता था। मृतक पप्पू ने एतराज किया था।

फिरोज व उसके साथी सूरज, सुनील उर्फ धोड़े, बंटी,भल्ला और गोलू ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। झगड़े के दौरान मृतक के बेटे यशवीर और उसकी पत्नी के साथ भी की धक्का-मुक्की कर चोट पहुंचाई थी। पुलिस ने बताया की घटना रात करीब 12 बजे की है। विष्णु और फिरोज शराब पीकर घर आ रहे थे तो विष्णु के पिता पप्पू सिंह ने फिरोज को उनके बेटे से दूर रहने की बात कही थी।

इस बात पर नाराज होकर फिरोज उन्हें गाली देने लगा और देख लेने की धमकी देकर चला गया था और थोड़ी देर बाद अपने उपरोक्त दोस्तों को साथ लाया। मृतक पप्पू और उसका बड़ा बेटा यशवीर अपने घर के बाहर पुत्र विष्णु को समझा रहा थे कि फिरोज से दूर रहें, ये गलत आदत सिखा रहा है और शराब पीना छोड़ दें, तभी आरोपी फिरोज अपने साथियों के साथ आया और पप्पू को पकड़कर एक तरफ खींच लिया और धक्का देकर उसको गली में गिरा दिया। फिरोज के साथियों ने ईट पत्थर मारकर पप्पू को बेहोश कर दिया।परिजनों द्वारा छुड़ाने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की की शोर मचाने पर मौके से फरार हो गए।

परिजनों ने गम्भीर हालत में पप्पू को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सभी आरोपी मृतक के पड़ोसी हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है और नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।