May 18, 2024

राज्य सरकार के पेंशनर्स को नवंबर माह में जमा करवाना होगा जीवन प्रमाण पत्र : कोषाधिकारी

Faridabad/Alive News : ज़िला कोषाधिकारी संजय छौकर ने बताया कि हरियाणा सरकार से सेवानिवृत्त सभी पेंशनर्स को नवंबर माह के भीतर अपने जीवन प्रमाण पत्र खजाना कार्यालय फरीदाबाद व उप-खजाना कार्यालय बल्लभगढ़ में जमा करवाने होंगे।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सभी पेंशनर अपने साथ पीपीओ बुक, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की फोटो प्रति लेकर खजाना कार्यालय में आए। सभी पेंशनर अपने नाम के पहले अक्षर के अनुसार निर्धारित तिथि को खजाना कार्यालय में आकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। “ए” से “जी” तक के अक्षर से शुरू होने वाले नाम के पेंशनर 2 से 9 नवंबर को, “एच” से “पी” तक अक्षर वाले 10 से 16 नवम्बर तक, “क्यू” से “एस” अक्षर तक के पेंशनर 17 से 22 तथा “टी” से “जेड” अक्षर तक के नाम वाले पेंशनर 23 से 25 नवंबर तक अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। जीवन प्रमाण पत्र को नवंबर माह में जमा करवाना अनिवार्य है।