December 24, 2024

सीएम आवास पर हुई बैठक में मंत्रियों ने उठाया टूटी सड़कों का मुद्दा, सीएम ने कहा जल्द लेंगे फैसला

Fariadabad/Alive News: सीएम आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से उनके कामों का ब्यौरा मांगा। जिसमें कई मंत्रियों ने राज्य में टूटी हुई सड़कों का मुद्दा भी उठाया। जिसके बाद सीएम ने कहा कि जल्द ही इस पर फैसला करेंगे। उन्होंने मंत्रियों को बड़े प्रोजेक्ट पर फोकस करने को कहा।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक से दो मंत्री नदारद रहे। बैठक में बिजली मंत्री रणजीत सिंह और निकाय मंत्री कमल गुप्ता के नाम शामिल हैं। इसके अलावा बैठक में डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला, होम मिनिस्टर अनिल विज, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा उपस्थित रहे।

सीएम ने कैबिनेट बैठक में मंत्रियों से कहा कि वह चुनाव से पहले राज्य के बड़े प्रोजेक्टों पर फोकस करें। यह सुनिश्चित करें कि जल्द ही उन प्रोजेक्टों काे समय रहत पूरा कर लिया जाए। साथ ही सभी मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में रुके हुए कामों को जल्द से जल्द पूरा कराएं।

हरियाणा सरकार ने देर से ही सही लेकिन राज्य के सरकारी स्कूलों पर भी खासा जोर दिया है। मंत्रिमंडल समूह की अनौपचारिक बैठक में सीएम ने ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने का फैसला किया जिनमें कक्षाओं की संख्या कम है। वहां नए कमरे बनाने को कहा है। साथ ही स्कूलों की बाउंड्री और सौंदर्यीकरण कराने का अधिकारियों की हिदायत दी है।