January 23, 2025

ब्याज माफी अंतिम तारीख पहली दिसंबर तक बढ़ी

Faridabad/Alive News : हरियाणा महिला विकास निगम के ऋणियों का ब्याज माफ कर दिया जाएगा। बशर्ते वह 31 मार्च 2019 को कुल बकाया पड़ी मूलधन राशि की एकमुश्त या किश्तों में 1 जून 2022 तक अदायगी कर दी गई है। इसकी अदायगी की तिथि अब 1 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गयी है।

महिला विकास के जिला प्रबंधक देशराज ने बताया कि ब्याज माफी स्कीम के अंतर्गत पात्रता ऋणी जिनकी ऋण राशि 31 मार्च 2019 को अतिदेय थी, ऋणी जो अपने खाते में बकाया मूलधन राशि की पूर्ण अदायगी एकमुश्त या किश्तों में 2 दिसंबर 2021 से एक दिसंबर 2022 तक कर चुके है। ऐसे ऋणी को ब्याज माफी का लाभ केवल पूर्ण समस्त बकाया पड़ी मूलधन राशि की अदायगी पर ही दिया जाएगा।

उन्होंने जिला में सभी ऋण के उत्तराधिकारियों, जमानतदारों से अपील की है कि वे सरकार की इस अनूठी योजना का लाभ उठाएं और अपने समस्त बकाया पड़े मूलधन ऋण की 01 दिसंबर 2022 तक अदायगी कर शत प्रतिशत ब्याज माफी का लाभ प्राप्त करे। इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी के लिए हरियाणा महिला विकास निगम, के कार्यालय छटी मंजिल लघु सचिवालय में संपर्क कर सकते है।