May 19, 2024

दिल्ली एनसीआर में नही थम रहा गर्मी का सितम, कई ईलाकों में यलो अलर्ट जारी

New Delhi/Alive News : हरियाणा में बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। ऐसे में अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। लोगों को आगामी 9 जून तक लू के थपेड़े झेलने पड़ेंगे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे और गर्मी बढ़ेगी।

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी कर भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीं 10 जून के बाद मौसम करवट लेगा व हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल गर्मी और बढ़ेगी। संभावना है कि राजस्थान के साथ लगते हरियाणा के जिलों में आगामी दिनों में 1 से 2 डिग्री तामपान में बढ़ोतरी हो सकती है। 9 जून के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं।