April 22, 2025

11 दिन से लापता चल रही युवती को किया परिजनों के हवाले

Faridabad/Alive News : चौकी सैक्टर-21 डी की पुलिस टीम ने 11 दिन से लापता चल रही युवती को दतिया झांसी मध्य प्रदेश से बरामद कर युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है। लड़की के पिता की शिकायत पर थाना एनआईटी ने मुकदमा दर्ज करके एक टीम गठित कर लापता लड़की को ढूढ़ने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम के सदस्यों ने गुप्त सूत्रों व तकनीकी के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए लड़की को मध्य प्रदेश के दतिया का पता चला। जिस पर पुलिस टीम ने लड़की की बरामदगी के लिए 18 अगस्त को पुलिस टीम भेजा जो पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी सहायता लेते हुए लड़की को दतिया से बरामद कर लिया।

लड़की के परिजनों के सामने पुलिस ने उससे बिना बताये घर से जाने का कारण जानना चाहा तो लड़की ने बताया कि उसके अभिभावक उसकी भावनाओं का सम्मान नही करते हैं। इसी बात से वह नाराज होकर घर से चली गई थी। तो वह अपने मामा के घर दतिया चली गई थी जो वह किसी अंजान व्यक्ति से मिली जिसने उसकी मदद की ।