January 23, 2025

घर से नाराज होकर निकली युवती को जयपुर से किया बरामद

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पल्ला की पुलिस टीम ने घर से नाराज होकर निकली महिला को जयपुर से बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार महिला के पति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहां किराए के मकान पर रहता है और यहां एक फैक्ट्री में काम करता है। 4 साल पहले उसकी शादी हुई थी तथा उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है।

पीड़ित ने बताया कि 10 दिन पहले उसकी पत्नी के साथ उसका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिससे परेशान होकर उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर बिना बताए कहीं चली गई।उसने बताया कि अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए उसने जमीन आसमान एक कर दिया, हर जगह पूछताछ की परंतु अभी तक उसके कोई खबर नहीं मिली है। इसलिए उसकी पत्नी को ढूंढने में पुलिस उसकी मदद करें।

जिसके बाद पुलिस ने संबंधित मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए महिला के पति के शिकायत पर थाने में गुमशुदगी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने उत्तर प्रदेश में पीड़ित के रिश्तेदारों से महिला के बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें उसकी कोई खबर नहीं मिली। इसके पश्चात महिला को आसपास के क्षेत्र में खोजा गया। परंतु उसकी जानकारी प्राप्त करने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली थी।

एक दिन तक पूछताछ करने के पश्चात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि महिला जयपुर में है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम महिला को बरामद करने के लिए जयपुर रवाना हो गए। जयपुर से बच्ची सहित महिला को सकुशल बरामद करके फरीदाबाद लाया गया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात महिला के पति को थाने में बुलाकर भविष्य में झगड़ा ना करने तथा प्रेम पूर्वक रहने की हिदायत के साथ महिला को उसके पति के हवाले किया गया।